ऑटो में केजरीवाल और पुलिस की सियासी नोकझोंक, कहा-‘मैं जनता का आदमी, नहीं चाहिए सुरक्षा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो में बैठने से रोक दिया। बता दें अहमदाबाद में एक ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने जा रहे थे। तभी केजरीवाल और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई। हालांकि इस बहस की वजह पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया। इस दौरान, कुछ देर तक तीखी बहस भी हुई। केजरीवाल ऑटो चालक के घर उसके ऑटो में ही बैठकर जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि पुलिसकर्मी उन्हें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल की वजह से इसकी इजाजत नहीं देना चाहते थे। जिसके बाद नाराज केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं, मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
बता दें केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया था। वहां पर एक चालक ने उनसे अपने घर पर रात का खाना खाने का विशेष अनुरोध किया, जिसके बाद केजरीवाल ने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। हालांकि आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोनों की बातचीत का वीडियो भी खुब शेयर किया गया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कल शाम को वह विक्रम के ऑटो में बैठकर उसके घर के लिए निकले। तभी उन्हें पुलिस ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से रोक दिया।
SHOCKING!
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2022
तानाशाह BJP ने @ArvindKejriwal जी को Auto Driver के घर Dinner पर जाने से रोका
मैं जनता का आदमी हूँ,जनता से मिलना चाहता हूँ। मुझे ऐसी Security नहीं चाहिए। Police सुरक्षा के नाम पर Arrest करना चाहती है
हमें नहीं चाहिए Security। हमें जनता से मिलना हैं। कैसे रोक सकते हो? pic.twitter.com/8LITHHlspc
इस दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कहा कि उन्हें सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वह खुद होंगे। हालांकि, इससे पहले 21 अगस्त को ही ‘आप’ ने गुजरात में अरविंद केजरीवाल पर हमले की आशंका जाहिर करते हुए डीजीपी से सुरक्षा देने की मांग की गई थी। लेकिन केजरीवाल ऑटो में ही बिना सुरक्षा के जाने को अड़े रहे। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच जा रहे हैं और सिक्यॉरिटी की जरूरत नहीं है। पुलिस अधिकारी उन्हें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल का हवाला देते रहे।