Advertisement

PM in Tamil Nadu : रामेश्वरम में पीएम ने किया भव्य रोड शो, ‘अंदल’ का लिया आशीर्वाद

PM in Tamil Nadu: PM Road show in rameshwaram tamilnadu in hindi
Share
Advertisement

PM in Tamil Nadu: प्रधानंमत्री मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं। रामेश्वरम में पीएम ने भव्य रोड शो किया। उससे पहले पीएम ने तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद हाथी ‘अंदल’ को गुड़ खिलाया और उसका आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि इस मंदिर में जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले पीएम हैं।

Advertisement

PM in Tamil Nadu: रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्रीम मोदी तिरुचिरापल्ली पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने पूजा की। पूजा के बाद पुजारी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद भी दिया।

PM in Tamil Nadu:रामायण पारायण’ कार्यक्रम में लिया भाग

पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक विद्वान को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए सुना। बता दें कि रामायण के बहुत पुराने संस्करणों में से एक कंबा रामायण है, जिसकी रचना 12वीं शताब्दी में तमिल कवि कंबन ने की थी। कम्बन ने सबसे पहले श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में अपनी रामायण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत की। पीएम उसी स्थान पर बैठे जहां कम्बा ने पहली बार तमिल रामायण गाकर तमिल, तमिलनाडु और श्री राम के बीच गहरे संबंध को मजबूत किया।

रामेश्वरम में पीएम का भव्य रोड शो

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाने के बाद पीएम मोदी रामेश्वरम पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम पर जनता ने फूलों की बौछार भी की। रोड शो के दैरान भारी संख्या में भीड़ वहां मौजूद रही। पीएम ने जनता का आशीर्वाद लिया।

21 को करेंगे धनुषकोडि का दौरा

21 जनवरी को पीएम मोदी धनुषकोडि जाएंगे। यहां पर पीएम कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई भी जाएंगे। कहा जाता है कि अरिचल मुनाई पर ही राम सेतु का निर्माण हुआ था।

ये भी पढ़ें- Assam : देश अगले तीन वर्षों में नक्सलवाद के खतरे से हो जाएगा मुक्त : अमित शाह

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *