Advertisement

LPG Price Hike: बढ़े दाम पर भड़के खड़गे, कहा, कैसे बनाए होली की मिठाई

LPG Price Hike

Share
Advertisement

LPG Price Hike: बुधवार को होली से पहले केंद्र ने घरेलू और कमर्शियल एलपीजी की कीमतें बढ़ा दी है। इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र की कड़ी आलोचना है। खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए, कमर्शियल गैस सिलिंडर 350 महँगा..जनता पूछ रही है — अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !”

Advertisement

यहां देखें ट्वीट

दरअसल, बुधवार (1 मार्च) से घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में क्रमशः 50 रुपये और 350.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। एक घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 14.2 किलोग्राम होता है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है। इस बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में रसोई गैस की खुदरा कीमत अब 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,119.50 रुपये होगी। इससे होली से पहले लोगों की जेब पर ये एक बड़ा वार है।

LPG Price Hike: पिछले साल बदले थे दाम

हर परिवार को एक साल में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। अगर इसके अलावा किसी ग्राहकों को और सिलेंडर चाहिए होते हैं, तो उसे बाजार के दामों पर एलपीजी सिलेंडर की अलग से खरीदारी करनी होती है।

आपको बता दें कि इससे पहले घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार जुलाई 2022 में बदलाव किया गया था। होली से पहले सिलेंडर के बढ़ते दाम ने हिलाओं को एक बड़ी चिंता दे दी है।

ये भी पढ़ें: Kanpur: एक मजाक ने ली शख्स की जान, फांसी का ड्रामा बना मौत की वजह   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *