Advertisement

‘चुल्लू भर पानी में डूब मरो तुम’, सत्यपाल मलिक पर ओवैसी का तीखा हमला

Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं वो इसलिए क्योंकि बीते दिनों 300 करोड़ रिश्वत के कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने नोटिस भी जारी किया था। इसके अलावा पुलवामा हमले के बारे में दिया गया उनके बयान पर घमासान मचा हुआ है।

Advertisement

जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से सत्यपाल मलिक के समर्थन की बात कही गई तो वहीं अब मलिक पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला किया। ओवैसी ने मलिक को कहा कि चुल्लू भर पानी में डूब मरो तुम।

मलिक पर ओवैसी का निशाना

‘हम सत्यपाल मलिक से पूछना चाह रहे हैं ये भारत से तुम्हारी कौन सी मोहब्बत है सत्यपाल मलिक। तुम गवर्नर की कुर्सी को बचाने के लिए भारत के शहीदों के खून से होली खेले। अरे चुल्लू भर पानी में डूब मरो तुम। तुम निकलकर आते और कहते कि मैं लात मारता हूं गवर्नर की सीट को। मोदी की गलती की वजह से हमारे सिपाही मारे गए, मगर तुम नहीं बोले, क्योंकि तुमको गवर्नर की कुर्सी पर चिपककर बैठना था। तुम कब बोल रहे हो। चार साल के बाद तुम कह रहे हो। पुलवामा हो गया, बीजेपी और पूरे देश ने उसकी मजम्मत अर्थात आलोचना की थी और मैंने भी की थी। उस वक्त के गवर्नर साहब कहते हैं कि मोदी की हुकूमत जिम्मेदार है।’

‘कहां गई तुम्हारी देशभक्ति’

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सत्यपाल मलिक कहां गई तुम्हारी देशभक्ति। तुम उस वक्त निकलकर सच्चाई को बयां करते मगर तुम चाहते थे कि मोदी चुनाव जीते। तुम चाहते थे कि मोदी उसको इस्तेमाल करे। उसके बाद तारीख पर जाओ आप। जब हिटलर आया था जर्मनी में। हिटलर पोलैंड पर हमला करना चाहता था। हिटलर को समझ में नहीं आ रहा था तो उसने क्या किया कि अपनी आर्मी में जो पोलिश भाषा बोलने वाले थे, उनको कपड़े पहनाकर बॉर्डर पर ले जाकर पोलैंड में वहां की सेना के कपड़े पहनाकर लोगों का कत्लेआम करा दिया। उसके बाद रेडियो पर आकर हिटलर बोला कि पोलैंड ने मेरे लोगों को मारा है, मैं हमला कर रहा हूं। ये तारीख का हिस्सा है।’

ये भी पढ़ें: सीधे एंबुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं लाया गया, अतीक-अशरफ की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *