Advertisement

 One Nation One Election: अधीर बोले रात 11बजे आया पीएम के प्रधान सचिव का फोन

 One Nation One Election: अधीर बोले रात 11बजे आया पीएम के प्रधान सचिव का फोन

 One Nation One Election: अधीर बोले रात 11बजे आया पीएम के प्रधान सचिव का फोन

Share
Advertisement

 एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को लेकर अधीर रंजन चौधरी खबरो का केंद्र बने हुए हैं। खबर ऐसी है कि पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ समिति का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति दी थी, लेकिन बाद में अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 31 अगस्त को रात 11 बजे उनके कार्यालय सचिव को पीएम के प्रधान सचिव मिश्रा का फोन आया था। उन्होंने अधीर चौधरी को बताया कि सरकार एक समिति बनाने जा रही है और वे उन्हें समिति में शामिल करना चाहते हैं।  केंद्र सरकार ने शनिवार 2 सितंबर को देश में एक साथ चुनाव के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था। इन आठ लोगों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल था। हालांकि, चौधरी ने समिति का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। अब उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि मुझसे किसी मंत्री ने नहीं, बल्कि एक अधिकारी ने समिति में शामिल होने के लिए पूछा था।

पीएम के प्रधान सचिव का आया फोन

उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को रात 11 बजे मेरे कार्यालय सचिव को पीएम के प्रधान सचिव मिश्रा का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि सरकार एक समिति बनाने जा रही है और वे मुझे समिति में शामिल करना चाहते हैं। समिति की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।


किसी मंत्री ने नहीं पूछा


अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब मुझे समिति के बारे में पता चला तो मैंने उनसे ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित सभी कागजात भेजने के लिए कहा था।
अधीर चौधरी ने कहा कि कागजात देखने के बाद मैं अपने निर्णय के बारे में बताऊंगा। अधीर चौधरी ने कहा कि एक अधिकारी से मैं बिना कागजात के हवा में क्या बात करता। उन्होंने कहा कि मुझसे किसी मंत्री ने नहीं पूछा बल्कि मुझसे बात करने के लिए एक बाबू को भेजा और वो भी रात 11 बजे के बाद।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/business/ratnaveer-precisions-ipo-opens-opportunity-to-invest-in-jupiter-life-line-and-ems-limited/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *