Punjab News: बेअदबी मामलों पर दोषियों को फांसी मांग, सीएम ने की निंदा

navjot singh siddu
पंजाब में कथित बेअदबी मामलों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि दोषियों को सरेआम फांसी देनी चाहिए. रविवार को मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कुछ ताकतें शांतिभंग करना चाहती है. यह एक विशेश समुदाय की भावना को आहत कर रहा है.
बेअदबी मामले की सीएम ने की निंदा
बता दे कि बेअदबी मामलों पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान ऐसे समय पर आया है, जब इस मामले पर सभी नेता सावधानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दो युवकों की हुई लिचिंग को लेकर कुछ नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है. दूसरी ओर, बेअदबी मामले की सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने निंदा की है लेकिन, लिचिंग पर सीएम भी चुप ही रहे.
यह भी पढ़ें- Punjab News: बेअदबी मामलों पर सीएम चन्नी का बड़ा बयान, कहा- इनके पीछे एजेंसियां कर रही काम
मामले की पूरी की जाएगी जांच- सीएम
रविवार को सीएम ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया, जहां पहली घटना हुई थी. उनके आधिकारिक हैंडल से ट्वीट गया था कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि, असली साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करने के लिए मामले की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने लोगों से “सतर्क” रहने और “सभी धार्मिक स्थलों का ख्याल रखने” की अपील की है.