Advertisement

महुआ की नब्ज़ “Ethics Committee” के हाथों में, क्या लोकसभा अध्यक्ष महुआ को दिखाएंगे बाहर का रास्ता ?

Mahua Moitra
Share
Advertisement

Mahua Moitra: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में TMC सासंद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले की कानूनी और संस्थागत जांच की सिफारिश भी की गई है।

Advertisement

TMC  सांसद महुआ पर “पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप”

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पिछले कुछ समय से अपने संसद में पूछे गए सवाल को लेकर काफी चर्चित हैं. इस मामले की रिपोर्ट “Ethics Committee” ने सौंप दी हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार महुआ की सांसदी खत्म करने की सिफारिश की गई है. आइये जानते हैं कि आखिरकार पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला क्या हैं..

Mahua Moitra पर क्या है आरोप ?

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर सवाल पूछने का आरोप है. जिसकी एफआईआर बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने की थी. दूबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संसद में 61 सवालों में 51 सवाल अदाणी समूह पर केंद्रित थे. आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी की ओर से अदाणी समूह पर निशाना साधने के लिए महुआ ने लोकसभा में सवाल पूछे थे। उन्होंने दावा किया कि हीरानंदानी अलग-अलग स्थानों से और अधिकतर दुबई से सवाल पूछने के लिए मोइत्रा की ‘लॉगइन आईडी’ का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने ये मामला आचार समिति के पास भेज दिया था।

क्या Mahua Moitra होंगी निष्काषित ?

फिलहाल रिपोर्ट है कि आचार समिति की गुरुवार शाम को एक बैठक होगी, जहां रिपोर्ट पर मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया जाएगा। इस मामले पर कार्रवाई करना लोकसभा अध्यक्ष पर ही निर्भर है जो तय करेंगे कि मोइत्रा को निष्कासित किया जाना चाहिए या नहीं।

ये भी पढ़ें: ममता के भतीजे अभिषेक ने किया महुआ का बचाव, कहा- सवाल पूछने पर निलंबित किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *