Advertisement

क्या सॉफ्ट राष्ट्रवाद बनेगा 2024 में BJP का सहारा?

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024:

Share
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: 2024 में मोदी का खुल्ला ऐलान। अब नहीं सहेगी पार्टी एक भी विवादित बयान। हाईकमान ने किया अपने बयानवीरों से किनारा। क्या सॉफ्ट राष्ट्रवाद बनेगा इस बार BJP का सहारा।

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: कट गया बयानवीरों का पत्ता ।  

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में,विवादित सांसदों का पत्ता कटना ये प्रश्न खड़े कर रहा है कि…क्या BJP अब सॉफ्ट राष्ट्रवाद की ओर बढ़ रही है? क्या भाजपा अपनी कट्टर इमेज को साफ करना चाह रही है ? और क्या पार्टी हाईकमान ने अपने इस कदम से अपने बयानवीर सांसदों को चेतावनी दी है? क्योंकि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के तहत अपनी पहली सूची में जिन 195 उम्मीदवारों को शामिल किया है,उनमें 3 दर्जन के करीब सांसदों का नाम गायब है। जिनमें वो 4 सांसद भी शामिल है,जो अपने विवादित बोलों के लिए जाने जाते हैं। जिन्होंने अपने बयानों से,सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं।

Lok Sabha Elections 2024: शहीद की तुलना रावण और कंस से की थी ।

भाजपा के इन चार विवादित बयानबाज सांसदों में सबसे पहला नाम भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आता है । जिनसे इस बार बीजेपी ने किनारा करते हुए,उनका टिकट काट दिया है । उनकी जगह पार्टी हाईकमान ने इस बार,आलोक शर्मा को भोपाल सीट से टिकट दिया है । आपको बता दें ! प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड के चीफ हेमंत करकरे की तुलना रावण और कंस से की थी । जो मुंबई आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे । यही नहीं ! उन्होंने नाथुराम गोडसे को भी देशभक्त बताया था । जिसपर स्वयं pm मोदी ने उन्हे मन से माफ ना करने की बात कही थी।

Lok Sabha Elections 2024: खास धर्म समुदाए के आर्थिक बहिष्कार की मांग की थी।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद अगला नाम दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का आता है,जिनका इस बार पार्टी ने पत्ता साफ कर दिया है। आपको बता दें ! रमेश बिधूड़ी ने सदन में दानिश आली पर विवादित टिपण्णी की थी । जिसकी भाजपा ने आलोचना करते हुए, रमेश बिधूड़ी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं ! पश्चिमी दिल्ली से सांसद परवेश वर्मा का टिकट काटते हुए,भाजपा ने उनकी जगह कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है । परवेश वर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान,एक खास धर्म समुदाए के आर्थिक बहिष्कार की मांग की थी।

Lok Sabha Elections 2024 : लिंचिंग करने वालों का स्वागत किया था ।

इन सब के अलावा हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी ने जयंत सिन्हा की जगह इस बार विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया है। आपको बता दें ! जयंत सिन्हा ने झारखंड के रामगढ़ में मीट व्यापारी की लिंचिंग के आरोपियों की कानूनी फीस का भुगतान किया था। यही नहीं ! आरोपियों के बेल पर बाहर आने पर वे उनका स्वागत करते हुए भी देखे गए थे।

लेकिन अब जयंत सिन्हा का टिकट कट चुका है और उनके साथ-साथ हर उस विवादित सांसद का टिकट कटा है,जिसके बयान पार्टी पर भारी पड़ गए थे। तो भाजपा का अपने इन बयानवीर सांसदों से किनारा,क्या पार्टी के किसी नए राजनीतिक भविष्य की ओर इशारा कर रहा है ?  

ये भी पढ़े:       http://पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर,32 लाख का कीमती तराजू हुआ बरामद।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *