Advertisement

Lok Sabha Election 2024: प्रचार-प्रसार के दौरान नहीं कर सकेंगे बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल, EC ने जारी की गाइडलाइन

Lok Sabha Election 2024 election commision ban children photo during loksabha election 2024 news in hindi
Share

Lok Sabha Election 2024

Advertisement

लोकसभा ( Lok Sabha Election 2024 ) चुनाव को काफी कम समय बचा है। ऐसे में इलेक्शन कमिशन यानी निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। इस संबंध में सोमवार को आयोग की ओर से चुनावी प्रचार प्रसार में बच्चों और नाबालिग को शामिल न करने की हिदायत दी है। इस कड़ी में आयोग की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Advertisement

चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

चुनाव के दौरान प्रचार के पर्चे, दीवार पर चिपकाने वाले पोस्टर, नारे या फिर पार्टी के झंडे बैनर लेकर चलते हुए बच्चे या नाबालिग नहीं दिखने चाहिए। आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों या चुनाव अभियान गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस गाइडलाइन में किसी भी तरीके से बच्चों का राजनीतिक क पार्टी या उम्मीदवार के प्रतीक चिन्हों का प्रदर्शन करना शामिल है. चुनाव अभियान संबंधी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना  बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

यह भी पढ़े:UP Budget 2024-25: सीएम योगी ने श्रीरामलला को समर्पित किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

बच्चों की तस्वीर इस्तेमाल पर होगी सख्त कार्यवाही

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार यदि कोई भी पार्टी नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गई तोबाल श्रम से संबंधित सभी अधिनियम, कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। आयोग की ओर से मामले की कार्यवाही के लिए , रिटर्निंग अधिकारी को कार्रवाई करने के जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें