Advertisement

UP में 9 जून को MLC चुनाव के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख, डिप्टी CM केशव मौर्य का हो रहा कार्यकाल पूरा

Share
Advertisement

Lucknow: उत्तर प्रदेश में MLC (विधान परिषद) की रिक्त सीटों के लिए 2 जून यानी की आज से नामांकन शुरु हो गया है। फिलहाल अब 9 जून को नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख तय किया गया है। इसके साथ ही 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच MLC (विधान परिषद) चुनाव के लिए मतदान होगा। हालांकि 20 जून को ही वोटिंग के बाद ही MLC चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया जाएगा। यूपी में 13 MLC (विधान परिषद)  सदस्यों का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है। जिसके कारण MLC चुनावों का ऐलान कर दिया गया है।

Advertisement

20 जून को MLC चुनाव के लिए वोटिंग

उत्तर प्रदेश में MLC (विधान परिषद) के 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई 2022 को ही पूरा होने जा रहा है। इसके साथ बता दें उत्तर प्रदेश में जो 13 सीटें खाली हो रही है  उनमें भाजपा के 3, सपा के 6, बसपा के 3 और कांग्रेस का एक MLC (एमएलसी) का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बता दें इस लिस्ट में योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है। केशव प्रसाद मौर्य का 6 जुलाई को विधान परिषद के सदस्य के रूप में उनका भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन एमएलसी चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, YouTube पर मचाया तहलका

इनका पूरा हो रहा कार्यकाल

डॉक्टर कमलेश कुमार पाठक, अतर सिंह राव,  जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, दिनेश चंद्र का नाम शामिल है। तो वही कांग्रेस के MLC (एमएलसी) दीपक सिंह का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है। इसी तरह MLC  भूपेंद्र, रणविजय सिंह, राम सुंदर का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है। शतरुद्र प्रकाश और सुरेश कुमार कश्यप भी इस लिस्ट में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *