ममता बनर्जी के ट्विटर ब्लॉक करने के आरोपों की वजह पर आया जगदीप धनखड़ का जवाब

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए चुनौती भी है कि मीडिया सीएम ममता बनर्जी से सवाल नहीं करता है। सीएम ने जो कुछ भी कहा है उसका मुझसे कोई लेना नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बेतहाशा आरोप लगाए हैं कि राज्यपाल हर दिन उन्हें ट्वीट करते हैं। मैने उन्हें एक भी ट्वीट नहीं भेजा है।
ममता बनर्जी ने धनखड़ पर ये आरोप लगाते हुए उन्हें ट्विटर से ब्लॉक कर दिया था कि राज्यपाल उन्हें हर दिन ट्वीट कर के सरकारी अधिकारियों को धमकी देते हैं और निशाना बनाते हैं। सीएम ने कहा था कि हम उनके बंधुआ मजदूर नहीं हैं।
इन आरोपों पर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री राज्यपाल का एक भी ट्वीट या दस्तावेज़ उन्हें दिखा दें, जो अपमानजनक या अनुचित है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का ये कहना कि वे हर रोज होटल ताज बंगाल से खाना मंगाते हैं, 100 फ़ीसदी ग़लत है। राज्यपाल धनखड़ ने ये भी साफ किया कि उनके पास कोई भी फ़ाइल पेन्डिंग नहीं है। अगर कोई मुद्दा अधर में अटका हुआ है, तो इसका जवाब ममता बनर्जी की सरकार को देना चाहिए।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- पश्चिम बंगाल की सरकार का प्रदर्शन लोकतांत्रिक शासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है। अगर ये पश्चिम बंगाल में क़ानून के शासन के अनुरूप नहीं है, तो मैं इसमें दखल देता हूँ।