Advertisement

‘हर पार्टी हमसे गठबंधन चाहती है’ आखिर किस ओर जाना चाहते हैं चिराग पासवान?

Chirag Paswan likely to join opposition party

Chirag Paswan likely to join opposition party

Share
Advertisement

Chirag Paswan: आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा में अभी काफी कम समय बाकी रह गया है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच बिहार में चिराग पासवान की पार्टी को लेकर अब संशय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जो चिराग पासवान अब तक भाजपा का सहयोग कर रहे हैं अब उनको कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की ओर से पेशकश Chirag Paswan की जा रही है। और ऐसे में माना जा रहा है कि वह बेहतर पेशकश करने वाले के साथ जा सकते हैं।

Advertisement

चिराग – हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उसके साथ रहें

दरअसल, बिहार के साहेबगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग ने कहा कि मैं यहां संवाददाताओं की भीड़ देख सकता हूं, जो यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि चिराग पासवान किसके साथ रहेंगे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि चिराग पासवान केवल बिहार के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर पार्टी, हर गठबंधन चाहता है कि चिराग पासवान उसके साथ रहें।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/first-time-in-west-bengal-holiday-on-ram-navami-big-announcement-by-mamata-government-lok-sabha-elections-news-in-hindi/

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से लोग प्रभावित- चिराग पासवान

वही दूसरी तरफ चिराग पासवान ने दावा किया है कि हर पार्टी उनके साथ गठबंधन करना चाहती है क्योंकि लोग उनके ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के उस दृष्टिकोण से प्रभावित हैं।  जो राज्य को पुराने पिछड़ेपन से बाहर निकालना चाहता है। साथ ही चिराग पासवान ने अपने भाषण में खुद को शेर का बेटा बताते हुए अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के सच्चे उत्तराधिकारी होने के दावे का भी प्रयास किया।

LJP ने पिछले चुनाव में कितनी सीटें जीतीं?

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि LJP ने 2019 में लोकसभा की छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन सभी पर जीत हासिल की थी। हालांकि, चिराग ने जद प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और LJP विभाजित करने वाले अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का नाम लेने से परहेज किया। लेकिन उन्होंने उन ‘साजिशों’ के बारे में विस्तार से बात की, जिनका उन्हें सामना करना पड़ा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें