Advertisement

‘ED सरकार का बन गई है औज़ार, जिससे वह विपक्षी पार्टियों को करना चाहती है बर्बाद’: अधीर रंजन

Adhir Ranjan Chowdhury
Share
Advertisement

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रफी अहमद किदवई आदि ने मिलकर नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी जिससे भारत के लोगों को आज़ादी की जंग में शामिल कर सकें। आज इसे और कांग्रेस की छवी को धूमिल करने के लिए जांच एजेंसी ED का दुरूपयोग किया जा रहा है। हमारे ख़िलाफ़ ही नहीं देश के हर विपक्षी पार्टी के ख़िलाफ़ ED का इस्तेमाल सरकारों को अस्थिर करने में हो रहा है। आज ED सरकार का औज़ार बन गई है जिससे वह विपक्षी पार्टियों को नेस्तनाबूत करना चाहती है। (नरेंद्र) मोदी चाहते हैं कि देश विपक्ष मुक्त हो जाए।

Advertisement

हिंदुस्तान के लोग जानते हैं तिरंगा मतलब गांधी

बीजेपी पर तंज कसते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कभी तिरंगा को माना नहीं था। भाजपा आज़ादी के बाद तिरंगा के खिलाफ थी और यह लोग आज तिरंगा सामने रखकर हिंदुस्तान के आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हिंदुस्तान के लोग जानते हैं तिरंगा मतलब गांधी। इतिहास गवाह है कि आज़ादी की लड़ाई में भाजपा की क्या भुमिका रही है।

अधीर रंजन पहले भी दे चुके है विवादित बयान

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया था। इस अशोभनीय टिप्पणी के बाद अधीर रंजन ने कहा था कि मेरी जुबान फिसल गई थी। इस टिप्पणी को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा भी हुआ। भाजपा सदस्यों ने उनसे माफी की मांग की, इस पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। चौधरी ने कहा कि अचानक व गलती से एक लफ्ज निकल गया था। वह भाजपा से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें फांसी दे दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें