Congress: राहुल गांधी का केन्द्र पर हमला, कहा- पीएम संसद में नहीं आते, विपक्ष को मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं

केन्द्र पर फिर हमलावर हुए राहुल गांधी
संसद में नहीं आते पीएम मोदी- राहुल
कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर हमलावर हुए है. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि पीएम मोदी संसद में ते नहीं है. ऐसे में संसद को नहीं चलाया जा सकता है. विपक्ष को सदन में राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा उठाने की कोई अनुमति नहीं है.
निलंबित सांसदों के साथ निकाला मार्च
मंगलवार को 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विजय चौक पर मार्च निकाला गया. राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए. राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और जनता की आवाज को दबाने का काम किया गया है. निलंबित सांसदों की कोई गलती नहीं है. सांसदों को सदन में बोलने तक नहीं दिया जाता है.
केन्द्र दिखा रहा तानाशाही
आगे कांग्रेस सांसद ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यसभा चेयरमैन एक ऐसी शक्ति लागू करने के लिए हैं, जो किसानों की आय को काबू करना चाहती है. राहुल ने कहा कि एक मंत्री ने किसानों की हत्या की है. पीएम को इस बात की जानकारी है. सच्चाई ये है कि दो-तीन पूंजीपति किसानों के खिलाफ हैं, फिर भी केन्द्र मंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है.