
एमसीडी चुनाव की नजदीक आती ताऱीख के साथ ही बीजेपी का प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पार्टी के प्रचार अभियान में जोर शोर से जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मोतीनगर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर कैंपेन किया। सड़कों पर आम कार्यकर्ता की तरह घर घर जाकर बेहद सहजता के साथ मुख्यमंत्री लोगों से मिले। इस दौरान एक बच्चे को गोद में लेकर सीएम धामी ने सबका दिल जीत लिया।
( बच्चे को गोद में लिए सीएम के विजुअल चलाएं बगैर वीओ के, केवल म्यूजिक के साथ)
मुख्यमंत्री की सरलता से प्रभावित स्थानीय लोग भी गर्मजोशी के साथ सीएम धामी से बातचीत करते नजर आए। मुख्यमंत्री ने एमसीडी में हुए विकास के कामों को गिनाते हुए एक बार फिर जनता से बीजेपी का समर्थन करने की अपील की। सीएम ने लोगों के रूझान को देखते हुए एमसीडी में बीजेपी की जीत को तय बताया। सीएम ने कहा कि झूठे वायदे कर जनता को ठगने वाली और भ्रष्टाचार में डूबी आप सरकार को दिल्ली की जनता एमसीडी चुनाव में सबक सिखाएगी।