औवेसी पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- अब्बाजान और चच्चाजान माहौल ना बिगाड़े, सख्ती से निपटना जानते हैं

Share

आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां

औवेसी के बयान पर योगी का पलटवार

कानपुर : यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जमीन तलाशने में जुटी है. ऐसे में नेता विवादित बयानबाजी देने से भी बाज नहीं आ रहे है. इसी कड़ी में एमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने NPR और NRC को लेकर बयान दिया था. औवैसी ने कहा था कि अगर सरकार NPR और NRC पर कानून बनाती है, तो वह यूपी में शाहीनबाग बना देंगे.

सपा के एजेंट हैं ओवैसी- सीएम

ओवैसी के इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किय़ा है. कानपुर में बीजेपी की बूथ स्तर की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं उस व्यक्ति को चुनौती देता हूं, जो CAA के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ओवैसी यूपी में सपा का एजेंट बनकर लोगों को भावनाओं को भड़का रहे है.

सख्ती से निपटना जानते हैं- योगी

इससे आगे सीएम का कहना है कि, मैं इस अवसर पर चचाजान और अब्बाजान के इन अनुयायियों से कहूंगा कि वो सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब किया तो हम सख्ती से भी निपटना जानते है.

नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *