शारदा घाट पहुंचे सीएम धामी, मुख्यमंत्री ने की पूजा- आरती, निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा

चंपावत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर में शारदा घाट पर गए। जहां मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने शारदा घाट पर आरती कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की इसके बाद मुख्यमंत्री ने टनकपुर से लगी नेपाल सीमा के पास शारदा घाट का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ नियंत्रण के कामों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति मंदिर के पास घाट निर्माण और घस्यारा मंडी के पास निर्माणाधीन तटबंध सहित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को सभी काम तय समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। शारदा घाट के निरीक्षण के बाद सीएम धामी टनकपुर के सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे।
यहां मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि जन समस्याएं दूर करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है और इसी के लिए समय समय पर जन संवाद का आयोजन किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि समस्या जिस स्तर की हो उसका उसी स्तर पर समाधान किया जाएगा।