Advertisement

BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जताया दुख

Ramesh Bidhudi apologies Danish Ali

रमेश बिधूड़ी और दानिश अली PC: Sansad TV

Share
Advertisement

Ramesh Bidhudi apologies Danish Ali: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhudi) ने बीएसपी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार कमेटी के समक्ष दुख प्रकट किया है.

Advertisement

समिति ने इस मुद्दे पर दोनों ही नेताओं से अलग-अलग बातें की हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्रोतों के हवाले से कहा है कि बिधूड़ी ने कमेटी के समक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के इस मामले में दुख प्रकट करने को भी रेखांकित किया है.

रमेश बिधूड़ी ने संसद सत्र के दौरान 21 सितंबर को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता (Success of Chandrayan 3) पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी को अपशब्द कहे थे और इस पर काफी विवाद हुआ था.

इस पर विवाद के बाद राजनाथ सिंह ने मामले पर दुख प्रकट किया था. स्रोतों के हवाले से ये कहा गया है कि अब बिधूड़ी के दुख प्रकट करने के बाद कमेटी इस मामले को यहीं बंद कर सकती है.

अगर मेरे जैसे निर्वाचित व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है तो…

इस घटना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दानिश अली ने कहा, “जब मेरे जैसे निर्वाचित हुए व्यक्ति की हालत आज देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे.”

“नहीं तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर भी विचार कर रहा हूं. ये एक सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. क्या हम इसलिए चुनकर आते हैं. क्या देश को आज़ादी इसलिए दिलवाई गई थी? जब हमारे प्रतिनिधि चुनकर जाएंगे तो क्या उनको ये सुनने को मिलेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें