योगी के नामांकन से पहले शाह की हुंकार, कहा- इस बार बीजेपी 300 पार

BJP
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामंकन से पहले आयोजित की गई रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी 300 का आंकड़ा पार कर रही है।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी हाथ उठाइए और मेरे साथ बोलिए, बीजेपी इस बार 300 का आंकड़ा पार कर रही है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में बीजेपी की केंद्र और यूपी में जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, साल 2014, 2017, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जनता ने विकास का रास्ता अख्तियार किया है। इसके बाद उन्होंने कहा, हम ये ऐतिहासिक नामांकन भर कर 300 पार आंकड़े की जीत सुनिश्चित करने जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि जब साल 2013 में मुझे (यूपी) में पार्टी का प्रभारी बनाया गया था, तब लोग कहते थे, आप ऐसी जगह जा रहे हैं, जहां पार्टी डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंचेगी। लेकिन ये विपक्ष था जो डबल डिजिट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
माफिया राज का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, पहले यूपी मफियाओं के नाम से जाना जाता था। लेकिन योगीराज में माफिया खुद डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर देते हैं।
शाह ने फिर से ये बताया कि यूपी के माफिया अब केवल तीन जगह दिखाई देते हैं। एक प्रदेश के बाहर, दूसरा जेल में और तीसरा सपा के प्रत्याशियों की सूची में।