Advertisement

Babun Banerjee: टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हुए ममता बनर्जी के भाई

Babun Banerjee angry, TMC ticket distribution

Babun Banerjee angry, TMC ticket distribution

Share
Advertisement

Babun Banerjee: बंगाल में TMC इस बार लोकसभा का चुनाव अकेले ही लड़ने जा रही है। लेकिन टीएमसी की मुसीबत  खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें, कि ममता बनर्जी भाई अपनी ही पार्टी TMC से नाराज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी के भाई टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हुए हैं। वहीं एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान ममता के भाई बाबुन बनर्जी ने कहा कि जो टिकट बंटवारा हुआ वो गलत है। गौरतलब है कि कि टीएमसी ने इस बार हावड़ा से प्रसून बनर्जी को टिकट दिया है, इसी बात को लेकर बाबुन बनर्जी नाराज हो गए हैं।

Advertisement

हावड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा- बाबुन बनर्जी

बाबुन बनर्जी ने कहा, “मैं हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। और कई सक्षम उम्मीदवार थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।” प्रसून ने मेरा जो अपमान किया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।” उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि दीदी (ममता बनर्जी) मुझसे सहमत नहीं होंगी। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।”

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/aimim-contest-lok-sabha-elections-on-11-seats-of-bihar-news-in-hindi/

बीजेपी में शामिल होने पर क्या कहा?

हालांकि जब उनसे सीधे तौर पर उनके संभावित भाजपा जुड़ाव के बारे में अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसे किसी भी इरादे से इनकार किया। “मैं दीदी के साथ हूं और उनके साथ रहूंगा। जब तक ममता दीदी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा।

TMC ने कर दिया है सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

आपको जानकारी दे दें कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *