Advertisement

Archana Gautam: अर्चना गौतम पर बोलीं प्रियंका गांधी, पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछे जाते ऐसे सवाल?

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी

Share
Advertisement

UP Elections 2022:  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत से होमवर्क करने का आह्वान किया. प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी में परिवर्तन करने जा रही है. कांग्रेस बीते कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन करेगी.   

Advertisement

पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछे जाते ऐसे सवाल?

एक सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम पर कीचड़ उछालने वाले मामले में कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते? सिर्फ महिलाओं को ही क्यों शादी से जुड़ी बातों और कपड़ों के पहनावे को लेकर निशाने पर लिया जाता है. बीजेपी एक महिला के ऊपर कीचड़ उछालकर क्या साबित करना चाहती है. कांग्रेस महिलाओं को मजबूत करना चाहती है.

हस्तिनापुर सीट से चुनाव लड़ेगी अर्चना गौतम

जानकारी के लिए बता दे कि, एक्टर और मॉडल रह चुकी अर्चना गौतम को कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना के तंग कपड़ों और बिकनी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं. जिसके बाद हिन्दू संगठन लगातार उसका विरोध कर रहे है.

बीजेपी कर रही समाज को बांटने का काम- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अर्चना गौतम को लेकर कहा कि, विपक्षी पार्टियां समाज को बांटने में जुटी हुई है. विपक्ष महिलाओं को लेकर सकारात्मक राजनीति नहीं कर रही है. बीजेपी महिलाओं के लिए सकारात्म प्रचार भी नहीं कर रही है. अर्चना गौतम बहुत मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *