UP Election 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा जनवरी में संभव, EC ने तेज की तैयारियां

ELECTION COMMISION
यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में संभव है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है. अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का इन राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा. घोषणा से पहले आयोग सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा. साल 2017 में भी इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी.
जनवरी के पहले सप्ताह में घोषणा संभव
इस बार 11 या 12 जनवरी को घोषणा होने की अटकलें लगाई जा रही है. मार्च-अप्रैल में CBSE सहित राज्यों के शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए आयोग इन चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है. जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो.
छोटी रहेगी चुनाव की अवधि
साल 2017, में इन राज्यों में चुनाव 8 मार्च को खत्म हो गए थे और वोटों की गिनती 11 मार्च को हुई थी. फिलहाल जो संकेत मिल रहे है, उनमें चुनाव की अवधि पिछले सालों की तुलना में छोटी रहेगी. साल 2017 में इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता की अवधि कुल 64 दिनों की थी. आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सभी पांचों चुनावी राज्यों को अंतिम वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के निर्देश भी दिए गए है. इसके तहत पांच जनवरी तक सभी राज्यों में अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित हो जाएगी.