Advertisement

UCC पर AAP का सैद्धांतिक समर्थन, कहा- सबकी सहमति से हो लागू

aap leader sandeep Pathak

aap leader sandeep Pathak

Share
Advertisement

बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में UCC के समर्थन में बयान दिया था। इस मुद्दे पर बीजेपी को आम आदमी पार्टी का सैद्धांतिक समर्थन मिलता दिख रहा है। आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा आम आदमी पार्टी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का सैद्धांतिक समर्थन करती है।

Advertisement

संदीप पाठक ने बुधवार को कहा,’आर्टिकल 44 भी यह कहता है कि UCC होना चाहिए, लेकिन आम आदमी पार्टी का यह मानना है कि इस मुद्दे पर सभी धर्म और राजनीतिक दलों से बातचीत होनी चाहिए। सबकी सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाना चाहिए।’

आप नेता संदीप पाठक का बीजेपी पर निशाना

UCC को लेकर आप नेता संदीप पाठक ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली में जब भी चुनाव आता है वह कॉम्प्लिकेटेड और कॉम्प्लेक्स मुद्दे लेकर आते हैं।

पाठक ने आगे कहा,’भाजपा को यूसीसी को इंप्लीमेंट करने और इस मुद्दे को सॉल्व करने से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा सिर्फ स्टेट ऑफ कंफ्यूजन क्रिएट करती है। ताकि देश में डिवाइड पैदा किया जा सके और फिर चुनाव लड़ा जा सके। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में काम किए होते तो काम का सहारा होता प्रधानमंत्री को काम का सहारा नहीं है, इसलिए वह UCC का सहारा लेंगे।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 52 वां महाधिवेशन, सीएम बघेल ने की शिरकत   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *