Politics: विपक्ष एकता मिशन, नीतीश से मुलाकात के बाद राहुल गांधी बोले…

विपक्ष गुट
Politics: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी खरगे के साथ ही मौजूद थे। सभी नेता विपक्षी एकता के मुद्दे को लेकर आपस में बैठक कर रहे थे। सभी नेताओं ने इस दौरान अपना पक्ष रखा केवल तेजस्वी यादव ने कुछ नही कहा। सभी विपक्षी नेताओं ने एक जुट होने पर सहमती दी। सूत्रों के मुताबिक खबर ये भी है कि इस महीने के अंत में एक और बैठक विपक्षी नेता करेगें।
खरगे ने कहा- एकजुटता दिखाकर लड़ना है
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों को एकजुट करना और एक होकर आगे जो चुनाव आएंगे, उस चुनाव में एकजुटता दिखाकर लड़ना और यह हमारा निर्णय हुआ है। हम सब उसी रास्ते पर काम करेंगे। तेजस्वी जी, नीतीश जी, सभी हमारे नेतागण जो यहां बैठे हैं। हम सब उसी लाइन पर काम करेंगे।
नीतीश ने कहा- गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास
वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन को एकजुट करने का प्रयास किया गया है। हम सब साथ बैठेंगे और चीजों को तय किया गया है। हम लोगों की इस पर अंतिम तौर पर बात हो गई है। जितने लोग हमारे साथ सहमत होंगे, हम उनके साथ भी बात करेंगे। साथ में बैठने तो दीजिए, हम लोगों को।
विपक्ष का नजरिया विकसित करेंगे: राहुल
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जो नीतीश जी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में बहुत एतिहासिक कदम लिया गया है। कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है। ये एक प्रक्रिया है। विपक्ष का जो भी नजरिया है, उसे हम विकसित करेंगे और जो भी पार्टियां विचारधारा की लड़ाई में साथ आना चाहती हैं उसको लेकर चलेंगे। जो संस्थानों पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।
ये भी पढ़े:‘Rowdy Rathore 2’ में नजर नहीं आएंगे Akshay Kumar, इस एक्टर ने किया रिप्लेस