Politics: कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली, राहुल गांधी बोले- मैं हिन्दू हूं, हिन्दुत्ववादी नहीं

Share

जयपुर में कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’

‘मंहगाई हटाओ रैली’ आयोजित

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ओर से महंगाई हटाओ रैली आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी का कहना है कि इस समय देश में दो शब्दों की लड़ाई है. एक हिन्दू और दूसरा हिन्दुत्ववादी. मैं हिन्दू लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं. महात्मा गांधी हिन्दू थे लेकिन गोडसे हिन्दुत्ववादी.

देश में विचारधाराओं की लड़ाई

राहुल गांधी का कहना है कि आज देश में किस चीज की लड़ाई है. कौनसी विचारधाराओं के बीच में लड़ाई है. राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों का अर्थ एक नहीं हो सकता है. दो जीवों की आत्मा एक नहीं हो सकती है. हर शब्द का अर्थ अलग होता है. देश में भी इस समय अलग-अलग विचारधाराओं की लड़ाई है.

हिन्दू सच को ढूंढता है- राहुल गांधी

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू सच को ढूंढता है. हिन्दू मर जाए, कट जाए लेकिन भी सच को ही ढूंढता है. हिन्दू का रास्ता सत्याग्रह है. पूरी जिंदगी हिन्दू सच को ढूंढने में निकाल देता है. महात्मा गांधी ने आत्मकथा लिखी, माय एक्सपीरियंस विद ट्रूथ, मतलब पूरी जिंदगी उन्होंने सत्य को समझने के लिए बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मार दी.

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने ये भाषण आपको क्यों दिया, क्योंकि आप हिन्दू हो, हिन्दुत्ववादी नहीं हो. ये देश हिन्दुओं का है. हिन्दूत्ववादी का नहीं. इसलिए हमें विचारधाराओं को समझना चाहिए. आज देश में महंगाई है, दर्द है, ये काम हिन्दुत्ववादियों का है, क्योंकि हिन्दुत्ववादियों को सत्ता चाहिए. महात्मा गांधी ने कहा था मैं सच्चाई चाहता हूं, मैं सच्चाई ढूंढता हूं, मुझे सत्ता नहीं चाहिए, वैसे ही ये कहते हैं मुझे सत्ता चाहिए, सच्चाई से मुझे कुछ लेना देना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *