POLITICS: कैप्टन और बीजेपी के गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार, बीजेपी हाईकमान से मिलकर होगी घोषणा

कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले गजेन्द्र सिंह शेखावत
करीब एक घंटे तक हुई दोनों नेताओं के बीच मुलाकात
प्रदेश में गठबंधन कर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी लोक कांग्रेस पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के दफ्तर का शुभारंभ हो गया है. दफ्तर के शुभारंभ के कुछ समय बाद ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन कर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. अब बस इसके औपचारिक घोषणा का इंतजार है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कैप्टन की मुलाकात के बाद कभी भी हो सकती है.
बीजेपी कर रही 117 सीटों पर तैयारी- शर्मा
दूसरी ओर, बीजेपी के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है कि, बतौर प्रदेश प्रधान वह 117 सीटों लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि बीजेपी और कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के बीच 70:35 का फार्मूला बन सकता है. बाकी की सीटों को सुखदेव सिंह ढींडसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त और अन्य को दी जा सकती हैं.
गजेन्द्र सिंह शेखावत और कैप्टन के बीच हुई वन-टू-वन बैठक रीब एक घंटे तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोपहर का भोजन भी साथ में किया. वहीं, शेखावत के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की यह मुलाकात से कांग्रेस पार्टी में बेचैनी देखी जा रही है क्योंकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि एक बार आचार संहिता लगने दें, उसके बाद कौन-कौन साथ आता है पता चल जाएगा.