दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, आनंद विहार में AQI 452 और पंजाबी बाग में 460

दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के पंजाबी बाग का AQI 460, आनंद विहार का 452 और आरके पुरम का 433 दर्ज किया गया है। कल दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली रहा जहां का एक्यूआई 395 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 374, गाजियाबाद का एक्यूआई 342, गुरुग्राम का एक्यूआई 364 और नोएडा का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को रात के तापमान में मामूली बढ़त के कारण प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ है। बुधवार से पारा फिर गिर सकता है, जिससे प्रदूषण स्तर में बढ़त की आशंका है।
आधी दिल्ली में AQI 400 पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार शाम को दिल्ली के आधे से अधिक केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर 400 पार दर्ज किया गया। बोर्ड 34 केंद्रों से प्रदूषण डाटा एकत्रित करता है। इनमें से आनंद विहार में सबसे ज्यादा 448 एक्यूआई दर्ज किया गया। शादीपुर, डीटीयू, आरके पुरम, पंजाबी बाग, मथुरा रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर 8, पटपडगंज, डॉ. करण सिंह शूटिंग रेंज, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, ओखला, मुडंका, आनंद विहार में एक्यूआई 400 से अधिक रहा।
ये भी पढ़ें:CHHATTISGARH ELECTIONS: पहले चरण के लिए थमा प्रचार, 20 सीटों पर 233 उम्मीदवार