CM योगी का महिलाओं को तोहफा,दीपावली-होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

pm ujjwala scheme beneficiaries will get free cylinder on diwali and holi
UP News: योगी सरकार ने होली से पहले महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा। बता दें, कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले वित्तीय वर्ष भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है। जिसके लिए केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी है। योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक UP News उज्ज्वला लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी।
होली-दीपावली पर मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर
गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 300 रुपये की छूट के अलावा होली और दीपावली में मुफ्त LPG सिलेंडर (रीफिल) उपलब्ध कराने के लिए शेष छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/chronic-pain-symptoms-in-hindi/
अगले वित्तीय वर्ष के बजट में यूपी सरकार ने की है 2200 करोड़ की व्यवस्था
बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट में भी मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के वितरण के लिए 2,200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। और इससे जाहिर है कि अगले साल भी प्रदेश के उज्जवला लाभार्थियों को त्योहारों पर दो मुफ्त सिलेंडर मिल सकेंगे। तो वहीं प्रदेश के 1.75 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों में से इस वर्ष अब तक 93 लाख लोगों ने मुफ्त सिलेंडर योजना का लाभ उठाया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर