PM मोदी ने पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से की फोन पर बात, दी बधाई
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने अवनि लेखरा को खेलों में उनके अन्य प्रयासों में भी सफलता की कामना की – वे पैरालंपिक में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के कारण फोन पर बात नहीं कर पाईं।
मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
37 वर्षीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 228.7 का स्कोर बनाया, इस तरह वह तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता
23 साल की प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) रेस में कांस्य पदक जीता है। प्रीति ने 14.31 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाली प्रीति पाल ने 18 साल की उम्र में इस खेल में एंट्री की। वह भारत के नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग लेती हैं। इससे पहले प्रीति मेरठ में प्रशिक्षण लेती थीं। प्रीति ने 2024 में जापान (कोबे) में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे. प्रीति ने मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है।
निशानेबाज मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीता
निशानेबाज मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया। मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था।
ये भी पढ़ें: BHU गैंगरेप के आरोपियों की रिहाई पर भड़के अखिलेश यादव, बोले – ‘BJP बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी क्या?’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप