PM Modi: शाहजहांपुर…भीड़ से भरा मैदान…चुनावी मौसम…पीएम की विरोधियों को दो टूक

pm modi

pm modi

Share

शाहजहांपुर में शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. भीड़ से भरा मैदान…चुनाव का मौसम…पूरब से लेकर पश्चिम तक विकास की गाड़ी को पीएम ने खूब दौड़ाया…इस दौरान पीएम ने विकास की गाड़ी को दौड़ाते हुए खूब चुनावी बाण चलाए. विरोधियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब गुंडा माफियाओ पर योगी सरकार कार्रवाई करती है तो विरोधियों के पेट में दर्द होता है. पीएम मोदी ने कहा यह वही लोग है जिन्होंने इन गुंडों को पाल रखा है.

594 किलो. लंबे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

आपको बता दे कि, पीएम मोदी ने शनिवार दोपहर रोजा में मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. 12 जिलों से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 26 हजार 230 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मोदी ने कहा कि पांच साल पहले पश्चिम यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी थी कि कहा जाता था कि दिया जले तो घर लौट आना. कट्टा लहराने वाले सूरज डूबने का इंतजार करते थे. उन्होंने लोगों से पूछा कि अब कट्टा गया कि नहीं? मोदी ने कहा कि पहले बेटियां बमुश्किल स्कूल जा पाती थीं. अब बेटियां बेफिक्र होकर स्कूल जाती है.

कई राज्यों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

गंगाएक्सप्रेस-वे निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यह कई राज्यों के होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे का लाभ NCR, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को भी मिलने वाला है. यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, इसलिए इन इलाकों के किसानों, उद्यमियों और आम लोगों को काफी फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *