PM Modi : पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा, भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
PM Modi : पीएम मोदी ब्रुनेई की यात्रा के लिए हुए रवाना, दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रूनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। ब्रुनेई के लिहाज से दौरा देखें तो किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। इसके साथ ही सिंगापुर की बात करें तो सिंगापुर दौरे में भारत और सिंगापुर के बीच दो अहम समझौते हो सकते हैं। इस लिहाज से यह दौरा भी बहुत महत्वपूर्ण होगा।
ब्रुनेई की बात करें तो प्रधानमंत्री ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंंत्रण पर जा रहे हैं। भारत और ब्रुनेई के संबंध अच्छे हैं। इसमें अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य, संस्कृति, व्यापार, निवेश और ऊर्जा आदि शामिल है। भारत और ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। भारतीय पीएम की ब्रुनेई की पहली यात्रा है।
पीएम मोदी सिंगापुर के …
सिंगापुर की बात करें तो पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर जा रहे हैं। दोनो नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी इसके साथ ही दोनो नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा सिंगापुर आसियान में भारत सबसे महत्वपूर्ण साझेदार है। इसके साथ ही भारत और सिंगापुर के बीच दो अहम समझौते हो सकते हैं। इसमें सेमीकंडक्टर और डिजिटल भुगतान क्षेत्र शामिल है।
Punjab : 30 लाख पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित किया : गुरमीत सिंह खुड्डियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ