PM Modi Pilibhit Visit: PM मोदी को महिला कारीगर ने भेंट किया खास तोहफा
PM Modi Pilibhit Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत का दौरा करने पहुंचेगे. इस दौरान पीएम मोदी पीलीभीत में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम के इस दौरे को मद्देनजर पीलीभीत की एक महिला बासुरी कारीगर हिना परवीन ने पीएम मोदी के लिए 56 इंच की बाँसुरी बनाई है, बता दें कि इससे पहले हिना परवीन ने भगवान भगवान श्रीराम के लिए विश्व की सबसे लंबी बांसुरी तैयार करके अयोध्या भेजी थी लेकिन वह खुद नहीं जा पाईं.
स्मृति चिन्ह के रूप में पीएम को दी गई बांसुरी
बता दें कि बीते दिनोंकेंद्र सरकार ने पीलीभीत की बांसुरी को जीआई टैग प्रदान किया था. इस टैग को मिल जाने के बाद पूरे देश में किसी भी स्थान पर भी कोई अन्य पीलीभीत के नाम से बांसुरी बनाकर नहीं बेच सकेता. वहीं अब पीएम मोदी को यहां पर तैयार की गई बांसुरी को स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की जाएगी.
हिना परवीन ने बनाई 56 इंच की बांसुरी
बता दें कि पीएम मोदी को भेंट किए जाने वाले 56 इंच के बांसुरी को लाल रोड पर स्थित कारीगर हिना परवीन ने महज तीन दिन के भीतर तैयार किया है. उनके पोते मोहम्मद जकी ने बताया कि बीजेपी की ओर से इस बांसुरी को तैयार करने का ऑर्डर मिला था. उसी के अनुरूप बांसुरी को तैयार किया गया है. बांसुरी को भगवा रंग देने के साथ ही मोर पंखी लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें- Election 2024: PM मोदी आज पीलीभीत में भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी रामपुर में करेंगे जनसभा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप