पीएम मोदी ने 75 रुपए के सिक्के को किया लॉन्च, जानिए इस मुद्रा की खासियत

देश को आजादी के 75 साल बाद नए संसद भवन की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार (28 मई) को पूरे विधि-विधान व पूजा अर्चना के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके 75 रूपए का सिक्का जारी कर देश को एक और सौगात दी है। पीएम ने 75 रूपए का सिक्का लॉच किया है।
75 रूपए के सिक्के की खासियत
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके को यादगार बनाने के लिए जारी किए गए इस सिक्के का वजन 33 ग्राम है। जानकारी के मुताबिक 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकल-जिंक के मिश्रण से तैयार इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है।
बता दें कि किनारों के साथ 200 सेरेशन के आकार के गोलाकार सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इनका निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक ही किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपये के जो सिक्के जारी किए हैं, उन पर नए संसद भवन का चित्र है और इस चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लगभग 3 साल में बनकर तैयार हुए लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, साधु-संत इत्यादि मौजूदगी में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।