‘महाविकास अघाड़ी, बिना ब्रेक और पहिए वाली गाड़ी, चलाने के लिए मारम-मार, नहीं दे पाएंगे स्थिर सरकार’

PM Modi in Solapur

PM Modi

Share

PM Modi in Solapur : महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महायुति के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बताया तो वहीं महा विकास अघाड़ी पर जमकर तंज कसा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सोलापुर के चारों तरफ 4 लेन हाईवे बन चुके हैं और यहां से वंदे भारत ट्रेन चल रही है। ये बदलाव केंद्र की बीजेपी और महाराष्ट्र की महायुति सरकार के कामों से संभव हुआ है. आज हम विकसित महाराष्ट्र से विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र को अगले 5 साल तक महायुति की ऐसी सरकार की जरूरत है, जो स्थिर हो, जिसका एकमात्र लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो। स्थिर सरकार ही महाराष्ट्र के लिए दूरगामी नीतियां बना पाएगी।

‘अघाड़ी वाले कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकते’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये महाविकास अघाड़ी वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं उस गाड़ी में न पाहिए हैं न ब्रेक हैं. कौन चलाएगा इसके लिए मारम-मार है. ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं। आप सब जानते हैं कि कैसे अघाड़ी में भगदड़ मची हुई है। अभी से अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान नूरा कुश्ती चल रही है। एक पार्टी पूरे दिन अपने नेता को मुख्यमंत्री बताने में लगी रहती है। दूसरी पार्टी और कांग्रेस वाले उनके दावेदारी खारिज करने में लगे रहते हैं। चुनाव से पहले इनका ये हाल है, ये अघाड़ी वाले महाराष्ट्र को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं।

‘हम हर खेत तक सोलर ऊर्जा पहुंचाने में जुटे’

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश में दशकों तक राज किया। 50-60 तक राज किया लेकिन उनकी एक ही सोच थी कि लोगों को समस्याओं में उलझाए रखना, समस्याओं को बनाए रखना। यही कांग्रेस की कार्यशैली रही। इस इलाके में सिंचाई के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने आप लोगों को बहुत तरसाया है। हमने यहां किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने पर फोकस किया। हमारे प्रयासों से सोलापुर जिले के कई गांवों का जलस्तर बढ़ रहा है। महायुति सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ कर दिए। हमारी कोशिश है कि अब किसानों को बिजली का बिल भरना ही न पड़े। इसलिए हम हर खेत तक सोलर ऊर्जा पहुंचाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab : VIP रोड पर 2.65 करोड़ की लागत से बदले जाएंगे सीवर लाइन के पुराने पाइप,  विधायक रंधावा ने किया शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *