
PM MODI GUJRAT VISIT : भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपने पहले गुजरात दौरे पर है बता दें कि अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी आज और कल राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. (PM MODI GUJRAT VISIT) पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास साबित होनें वाला है क्योकि पीएम इस दौरे में गुजरात के लोगों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम आज तीन मेगा रोड शो करेंगे उसके बाद में दाहोद जाएंगे ओर वहां पर इलेक्ट्रिक योजनाओं का लोर्कापण करेंगे. पीएम दाहोद के बाद भुज और गांधीनगर भी जाएंगे और वहां विकास परियोजनाओं के साथ आम जनता को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी का ये दौरा क्यों है खास
ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल समाप्त होने के बाद गृह राज्यों के दौरे पर निकल पड़े हैं आज पीएम गुजरात पहुंचे है यहां वें आम जनता के संबोधन के बाद नई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कल यानी 27 मई को प्रधानमंत्री मोदी (pm modi development scheme) गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों के अंतर्गत 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा. पीएम का गुजरात एक गढ़ है जहां कि जनता उन्हें एक नेता के रूप में देखना और सुनना काफी पसंद करती है. पीएम जब भी यहां आते है तो हर बार गुजरात की जनता को कई नए तोहफे या परियोजनाओं की सौगात देते है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने वडोदरा में किया रोड शो, कर्नल सोफिया का परिवार था मौजूद, लोगों ने बरसाए फूल
पीएम मोदी के इस दौरे पर विपक्षी पर्टिया नजरें बनाए हुए हैं ताकि सरकार को किसी तरह घेरा जाए. जब भी पीएम का कोइ बयान आता है तो राहुल गांधी उस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करें बिना नहीं रहते. बता दें कि पीएम मोदी गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.पीएम मोदी की छवि पुरी दुनिया में एक सफल राजनेता और बेहतरीन प्रवक्ता के रूप में मशहूर है.
दाहोद में नौ हजार एचपी के इंजनों का होगा निर्माण
पीएम मोदी दाहोद के लिए रवाना हो चुके है यहां पीएम एक बड़ी विकास परियोजना का शिल्न्यास करेंगे इसके साथ ही, दाहोद संयंत्र में घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का निर्माण किया जाएगा. (dahod electric devlopment scheme) ये इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे. इन इंजनों को ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए तैयार किया जा रहा है. इससे पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी भुज और गांधीनगर भी जाएंगे ताकि जनता और राज्य के विकास के लिए कुछ योगदान दिया जा सके.
भुज में शुरू होगा अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट
भुज में प्रधानमंत्री जिन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे उनमें खावड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क में उत्पन्न अक्षय ऊर्जा की ट्रांसमिशन (प्रसारण) परियोजनाएं, ट्रांसमिशन (bhuj ultra thermel power plant) नेटवर्क विस्तार और तापी में एक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट शामिल हैं. ये योजनाएं काफी खास साबित हो सकती हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप