PM मोदी ने भजनलाल सरकार को एक साल पूरे होने पर दी बधाई, परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Share

PM MODI RAJASTHAN VISIT : राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल पूरे हो गए हैं, वहीं पीएम मोदी आज जयपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें बिजली, पानी, रेलवे, सड़क समेत 24 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में निवेश को भी बल मिलेगा और रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे।राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को और नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इन परियोजनाओं से राजस्थान में भी जल्द से जल्द शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचेगा. सी. आर. पाटिल के नेतृत्व में जनभागीदारी से एक अभियान चलाया जा रहा है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिचार्जिंग वेल बनाए जा रहे हैं। भारत के जिन राज्यों में पानी की किल्लत है, वहां अब तक करीब-करीब 3 लाख रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संरचना बनाई जा चुकी हैं।

प्रोजेक्ट्स पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे – पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स राजस्थान को देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगे। इससे राजस्थान में निवेश को भी बल मिलेगा और रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को और नौजवान साथियों को इससे बहुत फायदा होगा। मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मां नर्मदा का पानी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने का बड़ा अभियान चलाया था लेकिन कांग्रेस ने समाधान की बजाय राज्यों के बीच जल-विवाद का बढ़ा दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों को भी फायदा मिलेगा, जिससे वहां के लोगों को सिचाई और पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के विकास में तेजी आएगी। हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत किया है और विस्तार भी किया है।

प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की फवाद ने की तारीफ, कहा- किसी पाक सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें