PM Modi Caste Row: पूर्व सीएम गहलोत ने किया राहुल गांधी का समर्थन, बोले अगर OBC हैं तो माने राहुल गांधी की बात

PM Modi Caste Row former cm ashok gehlot supported rahul gandhi on caste row news in hindi
Share

PM Modi Caste Row

पीएम मोदी को लेकर शुरु हुए जाति विवाद ( PM Modi Caste Row ) में अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एंट्री की है। इस संबंध में पूर्व सीएम ने  एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया है। इस पोस्ट में उन्होनें लिखा कि अगर पीएम मोदी खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी मानते हैं तो उन्हें अविलंब राहुल गांधी की बात मान लेनी चाहिए।

यह भी पढ़े:Rajasthan Budget 2024: पूर्व CM गहलोत ने किया ट्वीट,’हर वर्ष स्वत: 15% सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी बढ़ोत्तरी’

राहुल गांधी ने सच कहा है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्वीटर) एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि  ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओबीसी में शामिल होने के मुद्दे पर सच कहा है, क्योंकि मंडल कमीशन एवं गुजरात में पिछड़ा वर्ग के लिए 1978 में बनाई बख्शी समिति की सिफारिशों में मोदी/घांची जाति को ओबीसी में शामिल नहीं किया गया था. पूरे देश में मोदी जाति बिजनेस कम्युनिटी रही है. तथा जैन, महेश्वरी, अग्रवाल इत्यादि समाज के लोग मोदी सरनेम का उपयोग करते हैं.’ 

यहां देखें ट्वीट

अपने इस ट्वीट में पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी मानते हैं एवं ओबीसी वर्ग के हितों के पक्षकार हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग के अनुरूप केन्द्र सरकार को अविलंब जातिगत जनगणना करवाए जाने की घोषणा करनी चाहिए. जैसा हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जातिगत जनगणना से एक तरफ तो केन्द्र व राज्य सरकारों को पिछड़ों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने में आसानी होगी एवं दूसरी तरफ किसी को भी यह भ्रम भी नहीं होना चाहिए कि जातिगत जनगणना से जनरल कैटिगिरी की प्रगति में कोई रुकावटें पैदा होंगी.’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *