‘PM मोदी ने अरबपतियों के साथ मिलकर MP में हमारी सरकार चुरायी’- राहुल गांधी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सियासी हलचल लगातार जारी है। चुनाव के आखिरी सप्ताह में सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। कांग्रेस और बीजेपी के हाईकमान नेताओं का आना जाना भी प्रदेश में लगातार बना हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को अदाणी मुद्दे पर घेरा।
पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने हमारी सरकार चुरायी- राहुल
सतना में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा बड़े उद्योगपतियों, अरबपतियों, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने मिलकर हमारे सरकार चुरायी क्योंकि वह जानते थे कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अदाणी के लिए काम नहीं करेगी बल्कि किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के लिए काम करेगी।
#WATCH | Satna, Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi says, "Big industrialists, billionaires, PM Modi and Shivraj Singh Chouhan came together and stole our government from you because they knew that the Congress government of Madhya Pradesh will not work for Adani, it… pic.twitter.com/yd5P06YdCt
— ANI (@ANI) November 10, 2023
‘जीएसटी छोटे व्यापारियों को खत्म करने हथियार’
राहुल गांधी ने कहा बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते बल्कि छोटे दुकानदार और छोटे और मध्यम वर्ग के बिजनेस लोगों को रोजगार देते हैं। देश में छोटे-छोटे बिजनेस लाखों की संख्या में हैं, जो हमारे युवाओं को रोजगार देते हैं। जब भाजपा और मोदी सरकार सत्ता में आयी तो उन्होंने इन छोटे और मध्यम उपक्रमों पर हमला शुरू किया और नोटबंदी और जीएसटी से इन्हें निशाना बनाया गया। जीएसटी कोई टैक्स नहीं है बल्कि यह किसानों, छोटे दुकानदारों और छोटे उपक्रमों पर हमला है। यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का हथियार है।
ये भी पढ़ें:MP Election: ‘दीपावली सामने है, निर्लज सरकार परोस रही झूठ’-कमलनाथ