बड़ी ख़बर

“10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी, देशहित में हर कदम उठाएंगे”, संसद में बोले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

Piyush Goyal in Parliament : ट्रंप ने बयान दिया था कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इसी पर ही लोकसभा में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुईं. समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुईं. आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात हुई थी. कई वर्चुअल बैठकें भी हुईं. हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे.

हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक

पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है.

देश के व्यापारिक हितों को कोई नुकसान

पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि भारत आज भी वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘ब्राइट स्पॉट’ है. सरकार किसानों, MSMEs और उद्यमियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगी. हम हर जरूरी कदम उठाएंगे ताकि देश के व्यापारिक हितों को कोई नुकसान न हो. भारत ने UAE और ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स किए हैं, जिससे निर्यात को नई गति मिली है. भारत वैश्विक व्यापार में मजबूती से खड़ा रहेगा, और सरकार देशहित में हर चुनौती का सामना करेगी.

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य पर अग्रसर है. सरकार उद्योगपतियों से बात कर रही है. हम देश को सुरक्षित रखने के लिए सारे कदम उठाएंगे. हम कुछ ही वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हमारे निर्यात में बढ़ोतरी हुई है. हम किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं. सरकार को विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित देश बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने भारतीय कंपनियों सहित कई वैश्विक फर्मों पर लगाए प्रतिबंध, जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button