EPFO का बड़ा ऐलान, अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF, जानें पूरी प्रक्रिया

EPFO का बड़ा ऐलान, अब ATM से भी निकाल सकेंगे PF, जानें पूरी प्रक्रिया
PF Withdrawal Rules 2025 : अगर आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, तो आपका पीएफ खाता एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) में जरूर होगा। 2025 में EPFO ने पीएफ निकालने के कुछ नए विकल्प जोड़े हैं, जिससे पैसा निकालना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
EPF से पैसा निकालने के दो तरीके हैं – पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। अगर आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), आधार और बैंक डिटेल्स EPFO पोर्टल पर लिंक नहीं हैं, तो आपको कंपोजिट क्लेम फॉर्म भरकर EPFO कार्यालय में जमा करना होगा। यदि आधार और बैंक डिटेल्स लिंक हैं, तो आप बिना किसी अटेस्टेशन के कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार वाले) के जरिए फंड निकाल सकते हैं। वहीं, अगर आपकी डिटेल्स लिंक नहीं हैं, तो आपको नॉन-आधार कंपोजिट क्लेम फॉर्म भरकर कंपनी से अटेस्ट करवाना होगा।
ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आपका UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए
ऑनलाइन पीएफ निकालने के लिए आपका UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए और आधार, PAN, बैंक डिटेल्स वेरिफाइड होनी चाहिए। इसके लिए आपको UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और ‘Online Services’ सेक्शन में जाकर ‘Claim (Form 31, 19, 10C & 10D)’ विकल्प चुनना होगा। यहां से आप पूरा पीएफ, आंशिक निकासी या पेंशन निकासी का विकल्प चुन सकते हैं।
‘Manage’ सेक्शन में जाकर खुद से ‘Mark Exit’ करना होगा
अगर आपने नौकरी छोड़ दी है, तो आपको ‘Manage’ सेक्शन में जाकर खुद से ‘Mark Exit’ करना होगा। पीएफ निकासी का स्टेटस चेक करने के लिए UAN पोर्टल पर लॉगिन करें और ‘Track Claim Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
ATM कार्ड के जरिए भी पीएफ निकाल सकेंगे
सरकार 2025 तक EPF 3.0 लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे अब आप ATM कार्ड के जरिए भी पीएफ निकाल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको UAN नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स (IFSC कोड) और कैंसल चेक की जरूरत होगी। यही डॉक्युमेंट्स तब भी लगेंगे जब आप ऑफलाइन तरीके से पीएफ निकालेंगे।
EPFO की इन नई सुविधाओं से अब पीएफ निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप