लखीमपुर खीरी में चुनाव को लेकर लोगों ने लगाए पंपलेट, लिखा – ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

प्रतिकात्मक तस्वीर
लखीमपुर सदर विधानसभा सीट: चुनाव में जहां जनता नेताओं की रैलियों में उनके वादे सुनने जाती है, नेता जनता से मिलने क्षेत्र में आते है और लोगों की परेशानियां सुनते है और फिर वोट मांगते हैं। लेकिन लखीमपुर के एक कस्बे में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
लखीमपुर सदर विधानसभा के क़े अंतर्गत मोहल्ला रामनगर में लोगों ने पंपलेट चस्पा कर दिया है, पंपलेट पर लिखा है ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’।
बता दें रामनगर के रहने वाले लोगों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका से लेकर विधायक और सांसद से सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया, जिसके बाद मोहल्ला वासियों ने आक्रोशित होकर रामनगर में पेड़ों, बिजली के खंबों, और दीवारों पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पंपलेट चस्पा कर दिए।

लखीमपुर सदर विधानसभा सीट का समीकरण
बता दें लखीमपुर ज़िले में आठ विधानसभा सीट हैं। पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्री नगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, मोहम्मदी। इन आठों सीट पर भाजपा के विधायक 2017 से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। लखीमपुर सदर में 3 लाख 21 हजार मतदाता हैं। लखीमपुर सदर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण के आधार पर दलित मतों के अलावा ब्राह्मणों मतदाता भी ठीक संख्या में है । इसके साथ कुर्मी और मुस्लिम मतदाता भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।