‘PDP और कांग्रेस जैसी पार्टियां आतंकवाद का समर्थन करती हैं…’, जम्मू में बोले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur

Anurag Thakur

Share

जम्मू दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये वो पार्टियां हैं जो अलगाववादियों, आतंकवादियों और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों का समर्थन करती रहीं। जेकेएनसी, पीडीपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां आतंकवाद का समर्थन करती हैं। उन्हें गाजा तो नजर आता है लेकिन ढाका में हिंदुओं की हत्याएं नजर नहीं आती…यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक दल तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इस तरह से अपनी रैलियों को रद्द कर रही है। वे लोकतंत्र के पक्ष में नहीं, वे आतंकवाद के समर्थक हैं…”

‘पूरा माहौल कांग्रेस और NC गठबंधन के पक्ष में है’

वहीं जम्मू-कश्मीर के नगरोटा पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “पूरा माहौल कांग्रेस और NC गठबंधन के पक्ष में है। अबतक दो चरणों के चुनाव में लोगों ने मन बना लिया है कि हमारा गठबंधन जीत रही है। भाजपा और बाकी की विरोधी पार्टियां काफी कोशिश कर रही हैं लेकिन मतदाता मन बना चुके हैं… भाजपा हर तरह की कोशिश कर रही है लेकिन हमारी सरकार बनने जा रही है…”

सचिन पायलट ने कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं, भाजपा से लोग परेशान हो चुके हैं…मैं मानता हूं कि हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा…मैं चाहता हूं कि मुद्दों पर चुनाव हो…यहां हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी…”

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपए की सौगात, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें