Parliament session : अच्छा सा नाम रखो, उस नाम के पीछे काम न हो : मनोज झा

Share

Parliament session : संसद सत्र जारी है। ऐसे में मनोज झा ने राज्यसभा में भाषण दिया। इस दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण ने उन्हें सिर्फ पांच मिनट बोलने के लिए कह दिया तो मनोज झा ने कहा कि पांच मिनट या तीन मिनट कहते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे फांसी देने से पहले अंतिम इच्छा पूछी जा रही हो। इसके अलावा एक योजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने केद्र सरकार पर निशाना साधा।

सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं स्मार्ट सिटी से अपनी बात शुरू करूंगा। अब ये स्मार्ट सिटी (Smart City) सरकार भी बहुत नहीं बोल रही और इनकी मुझे ये चीज अच्छी लगती है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अच्छा सा नाम रखो, उस नाम के पीछे काम ना हो तो धीरे-धीरे बोलना बंद कर दो उसके बारे में हाल में राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र मंडप बना। गणतंत्र का मंडपीकरण नहीं होना चाहिए. ये उचित नहीं लगता है।

मनोज झा ने कहा कि छत से पानी टपकना और नीचे बाल्टी लगी हो, ये तो विशुद्ध भारतीयता का एहसास कराता है और ये तो पूरा हिंदुस्तानी फिल्मों का सीन है. मैं इसलिए उसके लिए शिकायत ही नहीं करूंगा। स्वच्छ भारत अभियान में गांधी जी के चश्मे को हम टांग देते हैं जबकि जरुरत तो चश्मा पहनने की थी, वहां रख देने की नहीं। गांधी का चश्मा नहीं पहन सकते क्योंकि दो परस्पर विरोधाभासी चीजें हैं गांधी और दूसरा मैं नाम नहीं लूंगा।

Punjab : विधानसभा स्पीकर संधवां ने जापान दौरे से लौटे सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *