Parliament : ‘कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल…’, टीएमसी सांसद के सवाल पर बोले अमित शाह
Parliament : टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल में वामपंथी उग्रवाद के खात्मे की बात कही और कहा कि क्या केंद्र सरकार इस मॉडल को दूसरे राज्यों में लागू करेगी? इसी पर अमित शाह ने मंगलवार को तंज करते हुए कहा कि कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि उसके यहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए।
आपको बता दें कि टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने सवाल किया तो अमित शाह ने उन पर तंज करते हुए कहा कि कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि उसके यहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए। दरअसल प्रश्न काल के दौरान सौगत रॉय ने प्रश्न किया था। इसका गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उत्तर देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53 फीसदी की कमी आई है।
राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उत्तर देते हुए कहा कि इन घटनाओं में सुरक्षाबलों की मौत के मामलों में भी 72 फीसदी की कमी हुई है। वामपंथी उग्रवाद की गतिविधियों में लिप्त लोग देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. वो हथियार से सत्ता हथियाना चाहते हैं. साल 2010 में 96 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित थे. मोदी सरकार के प्रयासों की वजह से 2023 में वामपंथी उग्रवाद 42 जिलों तक सिमटकर रह गया।
Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप