Parliament : ‘मैं 500 रुपये का नोट लेकर जाता हूं…’, राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर बोले अभिषेक मनु सिंधवी
Parliament : संसद का सत्र चल रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने सीट संख्या 222 से नोटों की गड्डी बरामद होने की बात कही। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। इसके बाद अभिषेक मनु सिंधवी की सफाई आई है। उन्होंने कहा कि मैं कल दोपहर 12.57 बजे घर के अंदर पहुंचा और 1 बजे सदन चालू हुआ। इसी को लेकर सदन हंगामा हो रहा है।
अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा कि पहली बार ऐसा सुनने में आया। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं. मैं कल दोपहर 12.57 बजे घर के अंदर पहुंचा और1 बजे सदन चालू हुआ. फिर मैं 1.30 बजे तक कैंटीन में सांसद अयोध्या रामी रेड्डी के साथ बैठा और फिर संसद से चला गया।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ का बयान
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें : RBI का किसानों और बैंकों के लिए बड़ा तोहफा, बैंकों के लिए CRR घटाकर 4% की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप