Paris Olympics : मनु भारकर ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता दूसरा मेडल, सरबजोत के साथ भारत को दिलाया मेडल

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने बॉन्ज मेडल जीता है। ऐसा करने वाली पहली महिला बन गई हैं। अब पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है। इससे पहले उन्होने 20 जुलाई को मेडल जीता था। अब एक और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
आपको बता दें कि 10 मीटर शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम एक और कामयाबी मिली है। मनु भारकर और सरबजोत की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है। मनु भाकर पहली महिला एथलीट बनीं। जिन्होंने 2 मेडल जीते हैं। एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के मैच में जीत हासिल की। और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को हराया है। मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 16 – 10 से हराया है। इससे पहले उन्होंने 28 जुलाई को मेडल जीता था। अब उन्होंने एक और मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। दरअसल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। एयर पिस्टल में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। इसके साथ ही ओलंपिक की निशानेबाजी में 12 साल बाद जीत मिली।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि शूटिंग के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, वो एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। उन्होंने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और भी कई उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप