Paralympics Games : आज पैरालंपिक की शुरुआत, 84 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Paralympics Games : आज पैरालंपिक की शुरुआत हो रही है। इवेंट 11 दिनों तक चलेगा। भारत की तरफ से 84 एथलीट का दल पैरालंपिक में भाग लेने के लिए गया है। पेरिस में पैरालंपिक का आयोजन हो रहा है। पिछली बार भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अबकी बार भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
आपको बता दें कि पैरालंपिक की सारी डिटेल्स की बात करें तो आज गूगल डूडल पर क्लिक करेंगे तो पैरालंपिक की सारी डिटेल्स मिल जाएंगी। पिछली बार की बात करें तो 54 एथलीट का दल गया था। भारत को 19 मेडल मिले थे। इसमें गोल्ड की बात करें तो 5 गोल्ड मेडल मिले थे। इसके अलावा सिल्वर पर आएं तो 8 सिल्वर मेडल जीते थे। वहीं 6 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते थे।
पेरिस पैरालंपिक 11 दिनों तक..
जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस पैरालंपिक 11 दिनों तक चलेगा। भारतीय एथलीट भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे। भारत के शेड्यूल की बात करें तो 11 दिनों का इवेंट होगा ही। इसमें 84 एथलीट शामिल हो रहे हैं। 12 अलग – अलग खेल होंगे। इन खेलों में एथलीट भाग लेंगे। जो एथलीट गोल्ड जीते थे। वो इस बार भी हिस्सा ले रहे हैं। मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) अवनी लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), कृष्णा नागर (पैरा-बैडमिंटन) शामिल है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप