पप्पू यादव का पूर्णियां प्रेम: ‘दुनियां छोड़ दूंगा…पूर्णियां नहीं छोड़ूंगा, लालू यादव सम्मानित नेता’

Pappu Yadav on Purnia

Pappu Yadav on Purnia

Share

Pappu Yadav on Purnia: आरजेडी की ओर से पूर्णियां लोकसभा सीट पर बीमा भारती को टिकट देने के बाद पप्पू यादव का बयान आया है. उन्होंने कहा जब नामांकन भरने जाऊंगा आप सब को पता लग जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि बीमा भारती मेरे परिवार की सदस्य की तरह हैं. मैंने कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए लगातार पूर्णियां में भ्रमण किया है.

पप्पू यादव ने कहा कि उनको तनिक भी इस बात का अंदाजा नहीं था। लालू यादव से गुहार लगाते हुए बोले की मैं चाहता हूं वो समझें कि मैं उनके तीसरे बेटे की तरह हूं. वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णियां नहीं छोड़ूंगा’.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गाधीं को फैसला करना है. उनका विश्वास मेरे साथ है. बीते एक वर्ष से प्रणाम पूर्णियां आशीर्वाद यात्रा के तहत यहां घूमा हूं. लालू यादव सम्मानित नेता हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पूर्णियां की जनता मुझे बेटा-भाई तरह मानती है। आशीर्वाद देती है, देने का मन बना चुकी है.

बता दें कि लालू यादव ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल देते हुए पूर्णियां लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं पप्पू यादव पहले भी लालू यादव से मुलाकात कर पूर्णियां से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे. कांग्रेस से भी वो यह बात क्लीयर कर चुके थे। अब बीमा भारती को टिकट मिलने से इस लोकसभा सीट का पेंच फंसता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘आरजेडी ने 15 साल तक किया सत्ता का दुरुपयोग और अवैध धन उगाही’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *