जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, आर्मी एरिया की फोटो और वीडियो भेजने की आंशका

Share

Pakistan Spy Detained from Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को बड़ी सफलता हासिल हई है। पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से जासूस को पकड़ा गया है। इसका नाम पठान खान बताया जा रहा है। पठान खान पर आरोप है, आर्मी एरिया की फोटो और वीडियो लेता था। लंबे समय से कर रहा था। बता दें कि पठान के रिश्तेदार में पाकिस्तान में हैं। उसे हिरासत में ले लिया गया है। अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं।

आपको बता दें कि जैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। सुरक्षा बल मुस्तैद रहते हैं। पाकिस्तान से सीमा लगती है जिस वजह से ड्रोन का खतरा मंडराया करता है। हथियार तस्करी की आशंका भी रहती है। यहां पर बीएसएफ और आर्मी एक्टिव है। बताते चलें कि बीकानेर में भी रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी को गिरफ्तार किया गया था।

इस पर भी जासूसी का आरोप था। जानकारी के लिए बता दें कि जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात था। वह आईएसआई को जानकारी दे रहा था। आपको बता दें कि जांच में सोशल मीडिया के जरिए महिला पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क में आया था। इसके साथ ही हनीट्रेप का शिकार होकर और पैसों की लालच में आकर एजेंट को जानकारी दी थी

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में 6.7 तीव्रता का भूकंप, समुद्र तटों से दूर रहने की दी गई सलाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें