Pakistan News: बलूचिस्तान में वोटिंग से एक दिन पहले हमला, दो धमाकों में 27 लोगों की मौत

Pakistan News:
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो आत्मघाती हमले हुए, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि पहला धमाका पिनिश इलाके में हुआ, जहां 15 लोगों की मौत हुई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। पिनिश में धमाके के कुछ घंटों बाद दूसरा धमाका किला सैफुल्लाह में जेयूआई (एफ) के कार्यालय के बाहर हुआ जिसमें 12 लोगों की जान जा चुकी है।
निर्दलीय उम्मीदवार के घर के बाहर हुआ धमाका
चुनाव आयोग (ईसीपी) के मुताबिक, पिनिश में एक निर्दलीय उम्मीदवार के घर के बाहर धमाका हुआ। निर्दलीय उम्मीदवार का नाम असफंदयार काकर बताया जा रहा है। बता दें कि काकर पीबी-47 सीट से प्रत्याशी थे और उनका चुनाव चिन्ह कटोरा था।
चुनाव आयोग ने दिये कार्रवाई के निर्देश
चुनाव आयोग ने कहा कि हमें इस घटना की खबर मिली है, हमने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी ने बलूचिस्तान के पिशिन जिले में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए मानव जीवन के नुकसान पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के पीछे के अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और कानून के अनुसार उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने पिशन विस्फोट की मांगी रिपोर्ट
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अली मर्दन खान डोमकी ने पिशिन में हुए विस्फोट की निंदा की है और आंतरिक मंत्रालय से विस्फोट की रिपोर्ट मांगी है। एक बयान में, उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शांतिपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश है। ऐसी घटनाओं में शामिल तत्वों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को डरना नहीं चाहिए और कल अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि कानून व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी हैं।
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi khabar App